
निष्पक्ष फतेहपुर बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम कार्तिकेय सिंह के समक्ष कुल 23 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से सात प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मालुम हो कि सोमवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह के समक्ष कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग से संबंधित 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग से संबंधित 4 प्रार्थना पत्र आए,विकास विभाग से संबंधित 1 प्रार्थना व खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित 7 प्रार्थना पत्र आये, विद्युत विभाग से संबंधित 3 प्रार्थना पत्र आए वहीं बाल विकास विभाग से संबंधित मात्र 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि संपूर्ण समाधान दिवस मे आए प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करें। निस्तारण के सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया, तहसीलदार वैशाली अहलावत, नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय,उपखण्ड अभियंता विद्युत शंभू नाथ,सामुदायिक स्वस्थ केंद्र अधीक्षक अवनीश चौधरी,बी डी ओ फतेहपुर,बी डी ओ निंदूरा सहित क्षेत्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी