
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। व्यापारियों की हुई बैठक मे सीओ जगतराम कनौजिया ने फतेहपुर कोतवाली मे बुधवार की शाम सुनी समस्याए व्यापारियों ने अपनी अपनी बात रखी जिस पर सीओ ने गंभीरता से सभी को सुना वही व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा बैटरी ई रिक्शा कस्बे मे एक बहुत बड़ी समस्या को उत्पन्न करती है। फतेहपुर कस्बे मे जाम के मामले मे बताते हुए कहा आए दिन नगर चौराहो पर जाम की स्थिति का मुख्य कारण है। जिसमें नगर के समस्त व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही सीओ जगत राम कनौजिया ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह को व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दिए निर्देश। वही बैठे एक स्टेशनरी व्यापारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कालेज व स्कूल की छुट्टियां होने पर लड़को के हुड़दंग कर रोमियो स्टाइल वाले नक्सेबाज लड़को के बारे मे बताया सीओ जगत राम कनौजिया ने व्यापारियों को आश्वासन दिलाते हुए कहां की पुलिस हमेशा आपके हर कदम पर आपके साथ हैं। वही ऐसी समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें फोन कर अवगत कराए। व्यापारियों की इस बैठक में सीओ जगत राम कनौजिया फतेहपुर,कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह,रविंद्र कुमार वर्मा,राकेश गुप्ता,संतोष कुमार, अनुपम निगम के साथ साथ कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।