
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/जहांगीराबाद बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस,थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गया
गिरफ्तार कब्जे से लूट के लगभग 10 हजार रुपये,04 अदद मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,ब्रेसलेट,अवैध तमंचा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार बरामद- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस टीमों का गठन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस,थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से थाना कोतवाली नगर (मु0अ0सं0- 577/2025 धारा 309(6)/352/351(3) बीएनएस) व जहांगीराबाद (मु0अ0सं0- 174/2025 धारा 309 (4)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस) क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की दो घटनाओं का सफल अनवारण कर आज दिनांक 10.06.2025 को प्रकाश में आये 05 अभियुक्तो 1. सुमित वर्मा पुत्र स्व0 चन्द्रेश निवासी ग्राम सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, 2. अभिषेक ठाकुर पुत्र स्व0 रिंकू सिंह निवासी ग्राम मौलवी खेडा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, 3. नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी ग्राम कुम्हारन का पुरवा थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, 4. हिमाचल चौहान पुत्र राजेश निवासी ग्राम भलउ चन्देरी थाना घोसी जनपद मऊ, 5. सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद स्मार्ट फोन, एक अदद ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 अदद ब्लूटूथ Oneplus, घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार, 02 अदद अवैध तमंचा .12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर, व कुल 10100/- रुपये नकद बरामद कर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 582/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। शेष वांछित एक अभियुक्त शिवम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद उर्फ छोटे निवासी सराय शेख, सतरिख रोड थाना बीबीडी जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है। जो किराये की कार लेकर चारबाग व कमता, लखनऊ से रात्रि में दूर की सवारियों को कार में बैठा कर सूनसान रास्ते में उन्हें डरा धमका कर नकदी व सामान छीन लिया जाता था एवं सवारियों से वांछित अभियुक्त शिवम के बैंक एकाउण्ट के क्यूआर कोड को स्कैन करा कर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया जाता था। दिनांक- 02.06.2025 को अभियुक्त सुमित के पिता की वैगनऑर कार से अभियुक्तगण सुमित, अभिषेक, सुदेश व नितिन द्वारा रात्रि करीब 10.00 बजे, अवध बस स्टैण्ड कमता से एक व्यक्ति को बैठाकर थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत लूट कारित की गई थी, जिसमें पीड़ित का मोबाइल, 600/- रुपये नकद एवं 7401/- रुपये, अभियुक्त शिवम् के एकाउण्ट में क्यूआर कोड के माध्यम से ट्रांसफर करावाये गये थे। दिनांक 07.06.2025 को अभियुक्तगण सुमित, अभिषेक, नितिन व हिमाचल द्वारा लखनऊ के कठौता से टाटा नेक्सान कार को किराये पर लेकर चारबाग से एक सवारी बैठाकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ सर्विस लेन के पास उसे डरा धमका कर 9500/- रुपये नकद, ब्रेसलेट, मोबाइल छीन लिया गया तथा पीड़ित से अभियुक्त शिवम् के बैंक एकाउण्ट के क्यूआर कोड को स्कैन कराकर 10,000/- रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद उतार कर भाग गये थे। घटना में प्रयुक्त एक कार टाटा नेक्सान बरामद कर ली गई है तथा दूसरी कार के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक=-11/06/2025
रिपोर्टर=- मोहम्मद फैसल सिद्दीकी