
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/रामनगर बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में लूट की घटना में वांछित 15-15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस,नकदी व घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद/जनपद में लूट/चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व लूट/चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक- 23.05.2025 शुक्रवार को स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स डिजिटल डेटा के आधार पर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में दिनांक 26/27.03.2025 की रात्रि हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 137/2025 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस में वांछित एवं 15-15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों 1. अचल सिंह पुत्र स्व0 योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ठिठौरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर, हाल पता जुरौण्डा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी,2. कुनाल मौर्या पुत्र वीरेन्द्र मौर्या निवासी 59/57 पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर हाल पता चम्पतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर को केसरीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अवैध तमंचा 32 बोर एक अदद जिंदा कारतूस-32 बोर लूट के 10400/- रुपये नकद व लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डण्डा बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामनगर में मु0अ0सं0 243/2025 धारा 3/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। दिनांक- 02.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त 1.निखिल तिवारी पुत्र स्व0 अरविन्द तिवारी नि0 133/83 एम ब्लॉक किदवई नगर थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को पुलिस मुठभेड़ में एवं दिनांक 04.04.2025 को अभियुक्तगण 2. अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जुड़ौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी,3. वकील पुत्र खलील निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी (हिस्ट्रीशीटर थाना रामनगर) को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 26/27.03.2025 की रात्रि थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में पूर्वसुनियोजित योजना के तहत लूट की घटना कारित की गई थी।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. अचल सिंह पुत्र स्व0 योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ठिठौरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर हाल पता जुरौण्डा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी/2. कुनाल मौर्या पुत्र वीरेन्द्र मौर्या निवासी 59/57 पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर हाल पता चम्पतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर/बरामदगी-1. एक अदद .32 बोर अवैध तमंचा
2. एक अदद जिंदा कारतूस
3. 10400/- रुपये नकद
4. बांस का डण्डा-लूट की घटना में प्रयुक्त आपराधिक इतिहास
अभियुक्त कुनाल मौर्या पुत्र वीरेन्द्र मौर्या निवासी 59/57 पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर हाल पता चम्पतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर-1. मु0अ0सं0 666/2018 धारा 302/201/34/364/419/420 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर/पुलिस टीम
थाना रामनगर-1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी-2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 3. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी4. हे0का0 दीपक कुमार सिंह, का0 राजकुमार यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 5. का0 प्रदीप सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी -स्वाट टीम-1. निरीक्षक श्री ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम/2. उ0नि0 श्री मिथिलेश चौहान/3. उ0नि0 श्री अजीज़ुल हसन /4. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़/5. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज,हे0का0 मुकेश यादव,/6. का0 प्रवीण शुक्ल, का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार/7. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार/सर्विलांस टीम-*
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
2. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा
3. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 चन्द्रभान
4.हे काoपवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार
5. का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी