
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील अध्यक्ष फतेहपुर दद्दन सिंह को दैनिक जागरण परिवार ने किया सम्मानित
आज जनपद बाराबंकी के कृषि एवं शोध संस्थान पल्हरी कार्यालय में दैनिक जागरण परिवार की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस किसान महोत्सव में जिले के कई किसानों को अच्छी खेती करने व किसानों की निःश्वार्थ सेवा करने वाले किसानों को दैनिक जागरण परिवार ने बुला कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसील फतेहपुर के दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नलिन निगम जी द्वारा किसानों के प्रति मेरी निःश्वार्थ सेवा को देखते हुए जनपद बाराबंकी हो रहे किसान सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया। भाजपा एम एल सी श्री अंगद सिंह जी द्वारा दद्दन सिंह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
किसान गोष्ठी में किसानों को आर्गेनिक खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हंसराज वर्मा,किसान नेता अजीत सिंह बब्बू,अर्जुन विश्कर्मा,सूरज सोनी,सुनील सोनी,प्रदीप वर्मा,रमेश जी,शिवम सिंह आदि किसान साथी मौजूद रहे।