निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष फतेहपुर दद्दन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों के साथ मिलकर तहसील फतेहपुर के नवनियुक्त उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह को भारतीय किसान यूनियन भानु ने दर्जनों पदाधिकारियों ने अन्न भेंट कर उनका अपनी तहसील में स्वागत किया व किसानों के विषय पर चर्चा की नवनियुक्त उपजिलाधिकारी जी ने हम किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूँ। मैंने नौकरी पाने से पहले खुद खेती की है मुझे किसानों का दर्द पता है किसान अपनी फसल किस प्रकार से उगाते है हम बखूबी जानते है। और यह भी कहा की ये मेरी चौथी तहसील है हर तहसील में हमने किसानों को न्याय दिलाया है किसानों के लिए मेरे कार्यालय के दरवाजे हर समय खुले रहते है। मेरे रहते हुए तहसील फतेहपुर में एक भी किसान दुखी नही होगा। इस अवसर पर तहसील महामंत्री विनीत सिंह,युवा तहसील अध्यक्ष समर सिंह जी, किसान नेता पंकज सिंह जी, तहसील प्रभारी जब्बार,शैलेन्द्र सिंह जी,ब्लाक अध्यक्ष फ़तेहपुर हंसराज वर्मा जी, बिहुरा से अंकित वर्मा जी,रमेश मिश्रा जी,प्रदीप वर्मा जी, किसान नेता अर्जुन विश्कर्मा,सुजल,नगर अध्यक्ष बेलहरा सूरज रस्तोगी,उपाध्यक्ष सुनील सोनी,युवा तहसील अध्यक्ष समर सिंह,उपाध्यक्ष सुमित वर्मा,आदि किसान साथी मौजूद रहे।