
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर
एक महिला ने भाजपा नेता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गौरा शैलक गांव की मोहिनी देवी का पति चंदन कुमार जेल में बंद है। उन पर धारा 376 पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज है। नगर पंचायत बेलहरा के भाजपा नेता सुनील कुमार सोनी ने मोहिनी को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे मुकदमे में धारा 376 हटवा देंगे और उनके पति को जल्द रिहा करा देंगे। इस पर मोहिनी ने अपनी जमीन गिरवी रखकर तीन किस्तों में कुल 40 हजार रुपए दिए। जब न तो चंदन कुमार जेल से रिहा हुए और न ही मुकदमे में कोई धारा कम हुई। तब मोहिनी ने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि भाजपा नेता ने फोन उठाना बंद कर दिया। मोहिनी ने अपने भाई नन्हा को पैसे मांगने भेजा। सुनील ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मोहिनी ने बीते दिनों एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। सुनील सोनी का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। उनका दावा है कि कोई राजनीतिक विरोधी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।