
अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर में ईदुल-अज़हा के सिलसिले में बैठक आयोजित/ईदगाह फतेहपुर में सुबह 09:00 बजे होगी ईदुल-अज़हा की नमाज/ईदुल-अज़हा के पवित्र पर्व के सिलसिले में अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अंजुमन मार्केट मुंशीगंज बाजार फतेहपुर के दफ्तर में बाद नमाज़ ईशा एक बैठक अंजुमन के सदर एडवोकेट मोहम्मद असलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आगाज़ नायब सदर मौलाना मो0 साबिर क़ासमी की तिलावते-कलाम से हुआ। बैठक का संचालन अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के सचिव अहमद सईद हर्फ़ ने किया। उपसचिव अतीक अहमद ने बताया कि ईदगाह फतेहपुर की साफ-सफाई आदि का कार्य मुकम्मल हो गया है। बैठक में आपसी सहमति से ये तय पाया गया कि कस्बा फतेहपुर की ईदगाह में होने वाली ईदुल-अज़हा की नमाज़ सुबह 09:00 बजे मुफ़्ती नजीब क़ासमी की इक़तिदा में अदा की जाएगी। मुफ़्ती मो0 नजीब क़ासमी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों को,प्रशासनिक अधिकारियों एवं क़ुर्बानी स्थलों के ज़िम्मेदारों द्वारा जारी क़ुरबानी से सम्बंधित गाईडलाइन का पूर्णतया पालन करना है। यदि कहीं पर कोई अव्यवस्था होती है तो स्थानीय पुलिस एवं सम्बंधित ज़िम्मेदार व्यक्तियों को सूचित करना है। फतेहपुर की सम्मानित मुस्लिम आवाम से अहमद सईद हर्फ़ अपने विचार रखते हुए कहा कि क़ुर्बानी स्थलों के ज़िम्मेदार क़ुर्बानी स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखेंगे। नगर पंचायत फतेहपुर द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को उठाने हेतु जो गाड़ियाँ भेजी जाएँ उनका सहयोग किया जाए। फिर भी कोई अपशिष्ट पदार्थ रह जाएँ तो उन्हें क़ुर्बानी स्थल पर खोदे हुए गड्ढे में दफन कर दें। क़ुर्बानी के जानवरों की वीडियो न बनाएँ और न किसी को बनाने दें। खुले स्थान पर क़ुर्बानी न करें। जो परम्परागत क़ुर्बानी स्थल हैं। वहीं क़ुर्बानी करायें किसी प्रतिबन्धित जानवर की क़ुर्बानी हरगिज़ न करें। बैठक में अंजुमन के उपाध्यक्ष मुमताज़ अहमद,मेम्बर हाजी एजाज अहमद अंसारी,आज़म अली,जामा मस्जिद के नायब मुतवल्ली हाजी फ़ुजैल अहमद सिद्दीकी,हाफ़िज़ उबेदुल्लह, शाकिर बहलीमी,मेराज अहमद,अब्दुल ख़ालिद आदि लोग उपस्थित रहे।