
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी पत्रकार/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे हर साल की तरह इस साल भी आपसी भाई चारे की मिसाल कहने वाले फतेहपुर मे सभी ने मिलकर मनाई होली फतेहपुर मे आयोजित चाचर यात्रा संम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल है फतेहपुर यात्रा मे हजारों की संख्या मे हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोग रहे शामिल पटेल नगर से शुरुआत हुई यात्रा मे ढोल नगड़े और डीजे की धुन नाचते गाते होली खेलते नजर आए लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। होलिका उत्सव समिति ने इस बार भी तीन ऊटो का इंतिजाम किया। बच्चो ने ऊटो पर सवार होकर रंग गुलाल की होली खेलते दिखे। इस यात्रा को यादगार पल जब देखने को मिला जब फतेहपुर के मोहल्ला नालापर दक्षिणी स्थित मरकज मस्जिद के पास होली का रंग खेलते लोग पहुँचे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने फूलो से स्वागत किया। जिसमे पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री मोहम्मद वहीद व पूर्व प्रत्याशी आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मोहम्मद निजामुद्दीन सहित सैकड़ो लोगो ने फूलो से यात्रा का किया स्वागत वही शामिल यात्रा मे सभी लोगो को गुझिया खिलाकर होली की शुभकामनाए दी। वही इस कार्यक्रम को बड़ी ही सरलता और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतिजाम को उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह,सीओ जगतराम कंनौजिया की देख रेख मे भारी पुलिस बल के बीच सम्पन्न कराया गया। वही पुलिस बल के साथ कोतवाल धीरेन्द्र कुमार,दरोगा गजेंद्र प्रताप सिंह,कस्बा इंचार्ज हरीश चंद्र पूरी यात्रा को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने मे रहे शामिल।