
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। पौने तीन वर्ष बाद बौद्ध भिक्षुओं का धरना समाप्त होने के पश्चात् सोमवार को एसडीएम सीओ उनसे मिलने पपेहरा गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने बौद्ध भिक्षु को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने व रोशनी के लिए शौर्य ऊर्जा लगाने के लिए आश्वासन देते हुए अंग वस्त्र भेंट किया। फतेहपुर तहसील के ग्राम पपेहरा के महेन्द्र लोधी के साथ बौद्ध भिक्षुणी संग शीला ने अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए आश्रम छोड़कर गन्ना कार्यालय परिसर में धरना शुरू किया था। इस प्रकरण में डीएम शशांक त्रिपाठी के आदेश पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पौने तीन वर्ष बाद बौद्व भिक्षुओं को पट्टे की भूमि आवंटित कर दी गई थी व प्रधानमंत्री आवास के साथ राशन कार्ड बनाने का आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त कराया था। जिसके बाद सोमवार को एसडीएम व सीओ जगत राम कनौजिया बौद्ध भिक्षुओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान बौद्ध भिक्षु ने बताया की यहां पर पानी व रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसपर एसडीएम ने उनको अश्वस्थ किया कि जल्द ही पानी व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं एसडीएम ने लेखपाल से दोनों की वृद्धा पेंशन के प्रगति बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों को अपने पास देख बौद्ध भिक्षु काफी उत्साहित दिखे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी