
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। विधानसभा 266 कुर्सी के मोहम्मद पुर खाला तिराहा पर 63 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर रखवा कर आजादी के बाद पहली बार चौराहे के विकास के लिए विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया शुभारम्भ विधायक की अथक प्रयासो से विभाग द्वारा विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस शुभारम्भ के अवसर पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह फतेहपुर,पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण और विभागीय लोग उपस्थित रहे। लोगो ने विधायक का किया शुक्रिया और सराहना की।