निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी नगर पंचायत बेलहरा बाराबंकी। जनपद-बाराबंकी कफील हसन खां उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र अमीर हसन खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी प्रार्थी बनाम 1. इबाद उम्र लगभग 41 वर्ष पुत्र सईद खां 2.जुबरान उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र सईद खां निवासी गण पट्टी बेलहरा थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी 3. अन्य 3 व्यक्ति नाम पता अजात विपक्षीजन प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 173 (4) धारा 1 यह कि प्रार्थी कफील हसन खां पुत्र अमीर हसन खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला, जिला बाराबंकी का स्थाई एवं मूल निवासी है। प्रार्थी भमि खाता संख्या 35 गाटा संख्या 491 स्थित ग्राम भटुवामऊ परगना व तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी का खातेदार है। धारा 02. यह कि प्रार्थी के उक्त भूखण्ड में एक किता बाग लगी हुई है। बाग के पड़ोस में विपक्षी इबाद व जुबरान पुत्रगण सईद खां निवासीगण पट्टी बेलहरा थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी व अन्य तीन लोग नाम पता अज्ञात ने मेरी बाग में मेड़ पर लगे पेड़ जिसका प्रार्थी मालिक काबिज है और उक्त बेशकीमती सागौन के है जिन्हे दिनांक 16.01.2025 को प्रातः उक्त विपक्षीजन चोरी छिपे तरीके से काटना शुरू कर दिया गया था व पेड़ काटकर उसे अपने घर उठा ले गये। पेड़ काटने का विरोध करने पर मां बहन की गाली देना शुरू कर दिया और कहा ज्यादा बोलोगे तुम्हे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। चूंकि उक्त विपक्षीजन काफी दबंग सरहंग तथा आपराधिक किस्म के व्यक्ति है और प्रार्थी एक शान्ति प्रिय व्यक्ति है इस कारण प्रार्थी ने सूचना दी कोई कार्यवाही पुलिस की तरफ से नहीं हुई। प्रार्थी ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई विपक्षीजनों विरुद्ध इसलिए प्रार्थी विवश होकर न्यायालय की चौखट पर आरजी के बाद न्यायालय के दखल के बाद मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
