
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नरायन निगम के आकस्मिक निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गयी। रविवार को नगर के शक्तिधाम महादेव तालाब पर उनके अन्तिम संस्कार में तमाम अधिवक्ताओं ने उन्हे अन्तिम श्रंद्धाजलि अर्पित की।
वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नरायन निगम शनिवार को प्रातः करीब 6 बजे सामान्य की भांति जगे और नित्क्रिया की उसके पश्चात वह आराम करने लगे। और अचानक हृदयगति रूकने से उनका अकस्मिक निधन हो गया। इसकी जानकारी जब अधिवक्ताओं को मिली तो अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। स्थानीय बार सभागार में शोक सभा करके अधिवक्ताओं ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ अधिवक्त कृष्ण नरायन निगम के छह पुत्र और एक पुत्री थी। इनके छह पुत्रों में तीन पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता और एक पुत्र शिक्षक तथा एक पुत्र दूरदर्शन केन्द्र आकाशवाणी लखनऊ में कार्यरत है। इन तीन पुत्रों में से कई बार सभागार के अध्यक्ष रहे प्रदीप कुमार निगम भी है। इनके अन्तिम संस्कार में वरिष्ठ अधिवक्ता बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,प्रदीप कुमार निगम,हरिनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी,असद अब्बासी,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रामनरेश श्रीवास्तव, भगवानदीन वर्मा,शशेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,नलिन कुमार निगम, अवधेश श्रीवास्तव,इन्द्रेश शुक्ला,सुशील मिश्रा,फहद मंसूरी,नफीस,श्रवण कुमार वर्मा,सुनील कुमार निगम,आर के निगम,सर्वेश श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व नगर के लोग मौजूद रहे।