
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। ट्रेन की चपेट आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत पुलिस व जीआरपी द्वारा मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस के हाथ जीआरपी बुढ़वल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर रेलवे स्टेशन से दो मीटर दूरी पर वतिया रेलवे क्रासिंग के निकट शनिवार की रात एक युवक बुढ़वल से सीतापुर जा रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गेट मैन की सूचना पर जीआरपी बुढ़वल व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जीआरपी एस आई संजय अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष की है। वह नीला लोवर व सफेद शर्ट पहने हुए था। जामा तलाशी के दौरान कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेजमृतक के पास से नहीं मिल पाए है। आसपास के लोगों से भी शिनाख्त कराई गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी