
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भव्य मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की हाईस्कूल मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी वर्मा सहित विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शीर्ष दस स्थानों पर उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह ने किया। उन्होने कहा कि दीर्घकालिक सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। कर्म हमारे वश में है। किंतु फल ईश्वराधीन है। कठिन परिश्रम से ही ईश्वर भी सहायक बनते हैं। हमारा लक्ष्य है कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। सम्मान समारोह के अंतर्गत हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली बहन शुभी वर्मा को उनके माता-पिता सहित अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं विशिष्ट पुरस्कार विद्यालय श्री से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की ओर से उन्हें इक्कीस हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अक्षय पटेल को विद्यालय रत्न सम्मान से नवाजा गया। इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर छात्र विपिन गुप्ता को विद्यालय भूषण एवं छात्रा अनुपम को विद्यालय ज्योति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन सभी प्रतिभागियों को उनके अभिभावकों सहित अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय के टॉप टेन छात्रों सहित वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं लोकनृत्य, लोकगीत,खेलकूद,शारीरिक प्रदर्शन,स्काउट गाइड,विज्ञान मंच,वैदिक गणित प्रश्न मंच, मॉडल निर्माण,रंगोली,मेंहदी, वेशभूषा,एकांकी,अभिनय, राम-कृष्ण रूप सज्जा आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 208 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही शैक्षिक योगदान हेतु शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने समस्त आगंतुकों का श्रीफल,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह,भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के सह मंत्री ओमप्रकाश सिंह,जिला कारवाह सुधीर तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह,विद्यालय के प्रबंधक लाल बहादुर वर्मा,कोषाध्यक्ष विजय कुमार जैन,दायशंकर वर्मा, राममूर्ति,प्रेमसिंह,रामखेलावन, प्रदीप चंद्रा,दिलीप कुमारशिव कुमार,संदीप कुमार,धीरेन्द्र कुमार,सुनील कुमार वर्मा, अमित कुमार,अनिल कुमार वर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,आनंद कुमार सिंह,अनूप वर्मा, दिनेश, वीर विक्रम सिंह,राजकुमार वर्मा,रूपेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी