
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/महमूदाबाद सुतापुर। सीतापुर के महमूदाबाद शिक्षा और दीक्षा का संतुलन होने पर ही शिक्षा पूर्ण होती है। अम्मार रिज़वी/महाविद्यालय में 48वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महमूदाबाद सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद, जिला सीतापुर में 48 वीं वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रसिद्ध शिक्षाविद- डॉ० अम्मार रिजवी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की मूर्ति की पुष्धाजलि अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से होता है। तत्पश्चात् राशिका सिंह एवं प्रियंका द्वारा सरस्वती वन्दना का सस्वर गायन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० सीमा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्रा राशिका सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के अभिनन्दन में स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। बैज अलंकरण के उपरान्त कार्यक्रम के समारोहक डॉ० नीरज कुमार द्वारा महाविद्यालय की वर्ष 2024-25 की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत सहनृत्य गायन,एकल काव्य गायन प्ले एन०सी०सी० देशभक्ति,प्ले मिशनशक्ति एन०एस०एस०,भांगड़ा, एन०एस०एस० प्राकोष्ठ द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नाट्य मंचन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य, डॉ० सीमा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा महाविद्यालय की स्थापना से वर्तमान तक उनके द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था के लिए किये गये प्रयासों की यादों का ताजा किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सत्र 2024-25 ने महाविद्यालय के टॉपर्स, यू०जी०सी० नेट, जे०आर०एफ० प्राप्त विभिन्न छात्र-छात्राओं सास्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता छात्र/छात्राओं, एन०सी०सी०/रोवर रेंजर्स के कैडेट्स,महाविद्यालय सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रकोष्ठ द्वारा अयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रतियोगिता के विजेताओं, राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं,खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय का नाम रौशन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यकम का संचालन डॉ० मुन्तजिर कायम द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ० अम्मार रिजवी जी द्वारा उद्गार व्यक्त किया गया कि शिक्षा और दीक्षा का संतुलन होने पर ही शिक्षा पूर्ण होती है, माता-पिता तो आसमा से जमीन पर उतारते हैं। लेकिन गुरु ज़मीं से आसमाँ पर पहुंचाते है। इसीलिए गुरु का महत्व सदा से रहा है। अन्त में प्रो० सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि ने नगर के पत्रकारो,अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। डॉ० जेबा खान के साथ राष्ट्रगान के सामूहिक गान के साथ ही समारोह का समापन होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन०सी०सी०,रोवर रेंजर, एन०एस०एस० प्रकोष्ठ के अधिकारी सहित प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।