
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा गजनी में मेंथा की पेराई के दौरान जर्जर टंकी फट गई। टंकी फटने से पति पत्नी व उसके दो पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पास के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहा से पति पत्नी व एक पुत्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा गजनी निवासी राम कुमार (52) अपने मेंथा की फसल की पेराई कराने के लिए गांव के राजाराम की टंकी पर गया था। सोमवार को दोपहर उसकी पत्नी श्यामा देवी (48) पुत्र अजय कुमार (25) व सोना (19) के साथ मेंथा पेराई कर रहा थे। इस दौरान टंकी में भार झोंकते समय अचनक तेज धमाके के साथ टंकी फट गई। जिससे सभी लोग झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहा से राम कुमार,श्यामा देवी व सोना को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी