
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में चार लोग हुए घायल/सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से एक की हालत गम्भीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मसौली थानाक्षेत्र के ग्राम सहादतगंज निवासी युनूस अपनी बहन मन्तशा के साथ चिरैय्या पुरवा जा रहा था। फतेहपुर बेलहरा मार्ग पर स्थित ग्राम बिहुरा के निकट विपरत दिशा से आ रहे ग्राम चांदपुर थाना रामपुर मथुरा निवासी मो0 अली अपने पुत्र महताब आलम के साथ फतेहपुर जा रहे थे। दोनो बाइकों की आमने सामने भिडंत होने से चारों लोग घायल हो गये। राहगीरों ने पुलिस की मदद से सभी को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया जहां से युनूस की हालत को गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी