निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे मंगलवार को सप्ताहिक बाजार मे होली की खरीदारी करने आई एक महिला के साथ हुई चोरी की घटना सामने आई। फतेहपुर तहसील क्षेत्र के इसेपुर गांव की रहने वाली सीमा देवी के पास आलूँ को बेच रकम मौजूद 31 हजार मौजूद थी। सीमा देवी ने पैसो को संभालकर प्लास्टिक की थैली मे रखा था। वो 31 हजार की अकम को बैंक मे जमा करने वाली थी। रास्ते मे चलते समय उनका मन होली की खरीदारी करने को किया। और वो खरीदारी करने के दौरान उनके थैले को चोरो ने काटकर उसमे रखे पैसे को ले गए। जब सीमा देवी दुकान पर कुछ समान खरीदने के दौरान थैले मे रखे पैसे निकालने के लिए हाथ डाला तो थैला कटा हुए था। ये मंजर देख वो सदमे मे हो गई और रोने चिल्लाने लगी आस पास मे खड़े राहगीर सब उसकी तरफ मूतवज्जो होने लगे। कुछ महिलाओ के साथ सीमा देवी फतेहपुर थाने मे जाकर तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही करने और अपने पैसो को वापस दिलवाने की मांग करते हुए गुहार लगाई। वही कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ साथ मामले की जाँच की जा रही है।
