निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/थाना कुर्सी बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना कुर्सी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बैटरी,पटिया,सेटरिंग, पाइप कुछ नगदी समेत कुल 3 वाहन भी बरामद किए गए है। मंगलवार को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेन्स की मदत से इंडस्ट्रिययल एरिया से सातों चोरो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों मे कृष्ण रावत, गुलफाम, कुतबुद्दीन, संदीप,पप्पू यादव आसिफ और राशिद शामिल। पुलिस ने 10 बैटरीया,3 पटिया ट्रेक्टर, 6 सेटरिंग पाइप किए बरामद। 17200 रूपये नगद 6 मोबाइल फोन सहित रिंच भी किए गए बरामद। इस घटना मे किए गए समान मे एक पिकप और दो मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी पहले गांव व कस्बे मे रेकी करते थे। फिर चिन्हित घरो के बाहर खड़े ट्रेक्टर और डंफर से सामान चुराते थे। चोरी किया हुए माल कबाड़ियों आसिफ और राशिद की दुकान पर कम पैसो मे बेच दिया करते थे। अवकाश दिन पहले इन लोगो ने बहरौली गांव मे ट्रेक्टर से चुराई थी बैटरी और इससे पहले भी अनवरी अंडरपास सर्विस ले पर खड़े हुए डंफरो से कई बैटरिया चोरी की थी। कुर्सी प्रभारी निरिक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अमित कुमार और पुलिस टीम ने मिलकर ये कार्यवाही गई।
