निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/महोली सीतापुर। जनपद सीतापुर के महोली मे पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध मे पत्रकारों ने कड़ा रुख इख़्तियार किया। फतेहपुर मे उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह को मुख्यमंत्री के नाम फतेहपुर पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन। वही पत्रकारों ने कई मांगे भी रखी। उन्होंने हत्याकांड मे शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही ये मांग की है की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चलाकर दोषियों को फांसी दी जाने की मांग भी की गई। मृतक पत्रकार के परिवार वालो को आर्थिक सहायता व उनकी धर्म पत्नी को उनकी dहिसाब से नौकरी व 1 करोड़ की सहायता देने की मांग की है। पत्रकारों ने पत्रकार अच्छा कानून बनाने के लिए भी जोर दिया। उन्होंने कहा है की पत्रकारों को कानूनी संरक्षण भी मिलना चाहिए। जिससे आने वाले भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस विरोध प्रदर्शन मे राजेश जायसवाल,डीके सिंह,सचिन रावत, राजीव नयन तिवारी,प्रियंक शर्मा,मोहम्मद नफीस,अनूप कुमार,मोहम्मद गुफरान,गणेश शंकर मिश्रा,पंकज जैन,जावेद अख्तर,कुलदीप आदि स्थानीय पत्रकार रहे मौजूद।
