मसौली पुलिस द्वारा होली व रमजान के पर्व को लेकर काफी भारी पुलिस बल के साथ कई इलाकों मे किया गया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष पत्रकार समाचार//मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। रमजान व होली में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर को लेकर मसौली पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम को फ्लैग मार्च किया गया प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी प्रभारी मसौली राहुल शर्मा,चौकी प्रभारी सहादतगंज अभिनंदन पाण्डेय,राजकरन सिंह,शिवकुमार,अभय गुप्ता,अमन सोनी,राकेश यादव,रमेश्चंद्र सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मसौली चौराहा,मसौली कस्बा,बांसा व शहादतगंज अनूपगंज मे फ्लेग मार्च कर शांति का संदेश दिया। फ्लेग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने कहा है कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हमारी तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। होली के साथ-साथ रमजान का भी पर्व है। होली में डीजे पर अश्लील गाना न बजायें। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि डीजे संचालकों की लिस्ट बनायी गयी है नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी।