फतेहपुर सड़क दुर्घटना मे तीन लोग हुए घायल/1 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे मंगलवार को दोपहर मे एक सड़क दुर्घटना मे महमूदाबाद मार्ग पर स्थिति कसियापुर चौराहे पर दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत से हुए हादसे मे 3 लोग हुए घायल। घायलों मे सफदरगंज के सहादतगंज गांव के आम व्यवसाईं बताए जा रहे जिसमे जियाउलहक भी है। वो टीवीएस अपाचे बाइक से महमूदाबाद की ओर जा रहे थे। वही दूसरी ओर से आ रहे बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली निवासी सूबेदार और दीपक स्प्लेंडर प्लस पर फतेहपुर की ओर आ रहे थे। दुर्घटना के समय दोनों बाइको के चालकों ने कोई भी सेफ्टी हेलमेट नहीं लगाए हुए था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदद से फतेहपुर सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने जियाउल हक की हालत को गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके दोनों पैरों में काफी गंभीर चोटे आई थी। वही दो लोगों का इलाज फतेहपुर सके अप्रैल में चल रहा है। डॉ कौशल के अनुसार बताया गया जियाउल हक बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। डॉक्टर द्वारा उनका सही इलाज किया जा रहा है।