पीसी एस अधिकारी कार्तिकेय सिंह को फतेहपुर उपजिलाधिकारी की कमान सौपी गई

निष्पक्ष पत्रकार समाचार /मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशासनिक फेर बदल करते हुए उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा का स्थानांतरण कर दिया है। राजेश विश्वकर्मा को अब हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी न्यायिक बनाया गया है। वहीँ फतेहपुर के नए उपजिलाधिकारी के रूप में 2022 बैच के पी सी एस अधिकारी कार्तिकेय सिंह को नियुक्त किया गया है। कार्तिकेय सिंह इससे पहले लखीमपुर खीरी में तैनात थे। ये मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के निवासी हैँ इन्होने राय बरेली में भी अपनी सेवाए दी हैँ।

उचित दर की दुकान