एसडीएम का तहसील फतेहपुर मे अपना पहला परीक्षण किया शुरू/राजस्व वसूली के लिए अमीनो को दिए निर्देश

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे नवनियुक्त उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने शुक्रवार को तहसील का किया औचक निरिक्षण वही साथ ही तहसील के सभी महत्वपूर्ण कार्यालयो का दौरा भी किया। उपजिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसील कार्यालय,भू लेख अनुभाग,नजारत अनुभाग और खतौनी कक्ष सहित कई विभागों का निरिक्षण भी किया। इस दौरान राजस्व वसूली पर विशेष संबन्धित को निर्देशित भी किया। उपजिलाधिकारी ने सभी अमीनो को निर्देश देते हुए कहा की वे प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राजस्व वसूली का कार्य क्षेत्र मे रहकर पूर्ण करने का प्रयास करे। वही ये भी कहा अमीन को रोजाना अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौपे। और ये कदम शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया अहमद कदम। इस पूरे निरीक्षण के दौरान तहसीलदार वैशाली अहलावत और कई तहसील अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद।