निष्पक्ष पत्रकार समाचार/ मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/उत्तर प्रदेश लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक बंधन मैरिज लॉन लखनऊ में प्रांत बैठक व जिला बैठक दो दिन की दिवसीय की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री धन्नजय सिंह,प्रांत महामंत्री गौरव त्रिवेदी, जिसमें संग़ठन द्वारा लोगो को अहमद। जानकारिया डी गई। वही संगठन को और मजबूत बनाने के लिए कई मुद्दों पर बात कई गई। राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय महिला ओजस्विनी, राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद संगठन में लोगों को जोड़ने का काम भी जाएगा। और एक साल होने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों द्वारा कड़े निर्देश दिए गए एवं प्रवास में लोगो के लिए त्रिशूल शस्त्र प्रशिक्षण सिखाने की काम किया गया व होली भी मनाई गई
