स्टेट हेड प्रियांशु मिश्रा
फतेहपुर के महाविद्यालय साईं पी. जी. कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाडा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसके अतंर्गत महाविद्यालय के
कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय आदि सकैडो छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिगं प्रतियोगिता मे वोकल फॉर लोकल, विकसित भारत 2047 व आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों मे सहभागिता की उक्त समस्त कार्यक्रमों के आयोजन कॉलेज के
प्रबधंक विपिन राठौर के सरंक्षण और प्राचार्य डॉ आशुतोष राव और उप प्राचार्य डॉ दिनेश शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान अनुशासन प्रमखु यूपी सिंह भी उपस्थित रहे। कला संकाय मे वोकल फॉर लोकल टॉपिक पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विशेषता श्रीवास्तव, शिखा सोनी, सोमिल यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ व वि ज्ञानं संकाय मे कीर्ति पाठक, शिवानी, बसुरा निस्किता और हर्ष ने प्रमुख स्थान प्राप्त किये। आत्मनि निर्भर भारत थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भी बी. ए.थर्ड सेमेस्टर की छात्राओंमे खुशी शुक्ला, प्रज्ञा शुक्ला व लक्ष्मी वर्मा तथा नेहा वर्मा व सविता वर्मा
क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए थर्ड सेमेस्टर की तनु गुप्ता को द्वितीय स्थान फिफ्थ सेमेस्टर की अशिंका वर्मा और थर्ड सेमेस्टर की अजं ली वर्मा को मिला। फर्स्ट सेमेस्टर की पलक शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रतीक मिश्रा ने किया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता वीर कुमार, इंदुकुमार, प्रतीक मिश्र, शिखा नाग, विवेक कुमार, के के वर्मा, दीपक वर्मा, अनीश वर्मा, डॉ अखिलेश प्रताप सिंह, वेद प्रताप सिंह, के साथ साथ कई प्रवक्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।