स्टेट हेड प्रियांशु मिश्रा
सूरतगंज- आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को स्थानीय नगर के ग्राम मोहम्मदपुर खाला स्थित सतनाम माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सूरतगंज बाराबंकी अवध प्रांत द्वारा खेलो भारत खेल महाकुंभ के शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल आठ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय, बीआरजी पब्लिक स्कूल सूरतगंज, सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय बी , राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज शारदा विद्या मंदिर छेदा, परमेश्वर इंटर कॉलेज छेदा, आदि टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता किया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीओ सूरतगंज अश्रम वर्मा,अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, खेलो भारत प्रांत सह सयोजक आदर्श सिंह,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रांशि बाजपाई, नगर मंत्री अस्तित्व मिश्रा, नगर अध्यक्ष दीप नारायण वर्मा,नगर सह मंत्री गोलू अवस्थी, अरुण जी,द्वारा पुष्पांजलि कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय बी बनाम श्री बालाजी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें श्री बालाजी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा मुकाबला शारदा विद्या मंदिर छेद बनाम राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज के मध्य खेला गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज ने यह मुकाबला जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरा मुकाबला सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय ए बनाम बीआरजी पब्लिक स्कूल सूरतगंज के मध्य खेला गया। जिसमें बीआरजी पब्लिक स्कूल सूरतगंज में यह मुकाबला जीत लिया और अगले चक्र में प्रवेश किया।।
चौथा मुकाबला सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय सी बनाम सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय ए के मध्य खेला गया। जिसमें सत्यनाम विद्यालय ने यह मुकाबला बड़ी सरल तरीके से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला श्री बाला जी पब्लिक स्कूल बनाम बीआरजी पब्लिक स्कूल सूरतगंज के मध्य खेला गया। जिसमें बाला जी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला जीत कर फाइनल चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज बनाम सत्यनाम माध्यमिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सत्यनाम माध्यमिक स्कूल ने यह मुकाबला एक तरफा जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
पांचवा मुकाबला फाइनल
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सत्यनाम माध्यमिक बनाम बाला जी पब्लिक स्कूल के मध्य खेल गया। जिसमें सत्यनाम माध्यमिक स्कूल मोहम्मदपुर खाला ने यह मुकाबला जीत कर इस फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर इस फाइनल प्रतियोगिता की विजेता बनी। विजेता उप विजेता टीमों को समापन के मुख्य अतिथि अवधेश सिंह राठौर जी उप निरीक्षक थाना मोहम्मदपुर खाला, योगेश मिश्र समाजसेवी मोहम्मदपुर खाला, प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रांशी बाजपाई, खेलो भारत आयाम प्रांत सह संयोजक आदर्श सिंह, प्रबंधक अंकुर हायरन, अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, नगर मंत्री अस्तित्व मिश्र, ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुनीत मिश्र उर्फ रियांश,गोलू अवस्थी, अमित तिवारी, हरनेश शुक्ला, पवन,अनिरुद्ध, अवधेश, रोहित,प्रफुल,वंदना शुक्ला, अनुराधा विश्वकर्मा,रिया, कन्हैया मिश्र, दिव्यांशी बाजपाई,आरती शुक्ला, निधि, निकेता, आशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।