न्यूज डेस्क बाराबंकी
• नई पालिसी न ले पाने के कारण पुरानी पॉलिसी का भुगतान नहीं करा रहे डीओ।
• आला अधिकारियों का नाम लेकर पॉलिसी धारक को गुमराह कर रहे डीओ साहब।
फतेहपुर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी अंतर्गत एक मामला सामने आया है जहां एक एजेंट की लापरवाही से ग्राहक को पॉलिसी का पैसा नही मिल पा रहा है, ग्राहक को डीओ द्वारा श्योरिटी लगाने के लिए पॉलिसी लेने के लिए विवश किया जा रहा है, जबकि बीमा इन्ही डीओ द्वारा दिया गया और एजेंट महोदय अब अपना काम छोड़कर एक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, बीमा का पैसा पाने का आश्वाशन भी एजेंट द्वारा दिया गया था, तब जिस डीओ साहब ने बीमा किया थी वही डीओ पॉलिसी पर श्योरिटी देने को तैयार नहीं हैं।
आपको बता दें कि तहसील फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा में रहने वाले दिवाकर प्रसाद मिश्रा ने एलआईसी एजेंट सत्यप्रकाश के कहने पर सन 2004 में अपने बेटे कुलदीप मिश्रा के नाम एक बीमा कराया था, कुछ किश्तें जमा होने के पश्चात दिवाकर प्रसाद मिश्रा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बीमा की किश्तें पूरी जमा नहीं हो पाई।
बीच में कक्षा 5 के बाद कुलदीप मिश्रा का नाम कागजी कार्यवाही में प्रियांशु मिश्रा कर दिया गया एजेंट सत्यप्रकाश जो इस समय सरकारी विद्यालय में एक शिक्षक है उनको इस बारे में जानकरी दी गई तो उन्होंने आश्वाशन दिया कि डीओ राम नेवाज से बात करके बीमा के मिच्योर होने पर पैसा निकल जायेगा, जब 15-01-2024 को बीमा का समय पूरा हुआ तो सत्यप्रकाश को उसके कुछ माह बाद प्रियांशु मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई और नाम बदलने से संबंधित सारे कागज जो बाराबंकी जनपद मुख्यालय एलआईसी ऑफिस जाकर पवन कुमार शुक्ला को दिखाए गए जिसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं थी, जब प्रियांशु मिश्रा ने पूर्व एलआईसी एजेंट सत्यप्रकाश वर्मा से दोबारा बात की तो एलआईसी ऑफिस जाकर राम नेवाज से बात करके श्योरिटी दिलाई गई पर बाराबंकी एलआईसी ऑफिस जाकर प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शुक्ला से पता चला कि श्योरिटी देने का तरीका गलत है बाकी सारे कागज सही है और ऑफिस से ही श्योरिटी का दूसरा फॉर्म दिया गया जिसमे प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शुक्ला ने सही तरीके से भरवाने की बात कहकर वापस भेज दिया।
दूसरे दिन जब प्रियांशु मिश्रा ने दोबारा डीओ राम नेवाज से श्योरिटी गलत तरीके से भरने की बात बताई तो बहाने मारकर एलआइसी ऑफिस ही नहीं आए डीओ राम नेवाज से मोबाइल से संपर्क करने पर प्रियांशु मिश्रा से बोला गया कि एलआइसी चीफ बाराबंकी ने बोला है कि जब नया बीमा कराओगे तभी श्योरिटी दी जाएगी, अन्यथा आप चाहे जो करें श्योरिटी नही मिलेगी, तंग आकर प्रियांशु मिश्रा ने जानकारी लेने के लिए फिर से पवन कुमार शुक्ला को कॉल किया तो उनके द्वारा कहा गया कि इसके बारे में उनको कुछ नहीं पता है यह डीओ और आपके बीच का मामला है आप अपने हिसाब से देखें या किसी अन्य एजेंट से बात करें।