
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब नीतियों में बदलाव कर चुका है और दुश्मनों को माकूल जवाब देने में जरा भी संकोच नहीं करेगा। सीमा पार से हो रही पाकिस्तानी गोलीबारी पर पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “गोली का जवाब अब गोला होगा।”
पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सरकार का बड़ा फैसला
हाल ही में जम्मू-कश्मीर और पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। इसमें भारतीय जवानों और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। इस पर प्रधानमंत्री ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेना को पूरी छूट दे दी है कि वो जवाबी कार्रवाई में कोई नरमी न बरतें।
“नई भारत की नीति – माकूल जवाब, वही जमीन, वही ताकत”
पीएम मोदी ने कहा, “अब नया भारत आतंक और गोलीबारी को सहन नहीं करेगा। हमारी नीति स्पष्ट है – अगर कोई भारत की ओर गोली चलाएगा, तो जवाब में गोले बरसेंगे।” उन्होंने सुरक्षाबलों की वीरता और जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
सेना को मिली फ्री हैंड नीति
इस बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया कि अब सीमा पर किसी भी उकसावे का माकूल और सटीक जवाब दिया जाएगा। सेना को अब स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की पूरी छूट है ताकि तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की जा सके।
रणनीतिक बदलाव और आधुनिक हथियारों की तैनाती
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आधुनिक हथियार प्रणाली, ड्रोन सर्विलांस और रडार की तैनाती की जा रही है। साथ ही स्पेशल फोर्सेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जनता में जोश और विश्वास
प्रधानमंत्री के इस बयान से देशभर में जोश की लहर है। सोशल मीडिया पर #गोली_का_जवाब_गोला ट्रेंड कर रहा है और आम लोग सरकार के इस रुख की जमकर सराहना कर रहे हैं। जनता को भरोसा है कि देश अब हर हमले का करारा जवाब देगा।