स्टेट हेड प्रियांशु मिश्रा
1 नवंबर को सामाजिक संगठन नवचेतना संघ द्वारा फतेहपुर ब्लॉक के लालपुर गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर एवं तपस्वी तालाब पर भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें लालपुर, धौसार, गुरसेल, धरौली, बुधियापुर इज्जतपुर इसेपुर देवखरिया साढेमऊ आदि गांव के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने दीपक जलाकर तथा तपस्वी तालाब की आरती करके की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं नवचेतना संघ के संस्थापक राजेश वर्मा ने तपस्वी सरोवर की आरती कर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। नवचेतना संघ सांस्कृतिक प्रतीको के माध्यम से सामाजिक एकता आंदोलन चल रहा है जिसके तहत विभिन्न देवस्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं विगत वर्षों में भौगोली
तीर्थ, दाता साईं आश्रम सहित अनेकों देवस्थानों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम किए गए हैं। कार्यक्रम संयोजन नव चेतना संघ के कार्यकर्ताओं एवं लालपुर के पप्पू पंडित, इंद्रजीत वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मास्टर रामपाल, डॉक्टर धनीराम, डॉक्टर राम शंकर, समर सिंह वर्मा, प्रधान रिछला, राकेश मिश्रा आदि ने किया।