मिर्जापुर: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले का सनसनीखेज गोकशी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। मनीष गुप्ता बीजेपी नगर अध्यक्ष की शिकायत पर कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया। कसाई बाड़े में मौके पर पहुंचे बीजेपी नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ता, और पुलिस ने कई घरों की तलाशी में मिले कई कुंतल कच्चे मांस । नगर अध्यक्ष ने कहा मामला गौकशी का ही लग रहा है , पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के बाद कहाकि 7 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, फोरेंसिक जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी ।