बौखला गया इजरायल, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए

बौखला गया इजरायल, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए मारा गया मिसाइल यूनिट का कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल*

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह संगठन के हेडक्वार्टर पर जोरदार हवाई हमले किए। बताया जा रहा है कि इन ताबड़तोड़ हमलों में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट का कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल मारे गए हैं। नेतन्याहू ने इससे पहले यूएन में अपने संबोधन में हिजबुल्लाह को खत्म करने की बात कही थी।
इजरायल बुरी तरह हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन में कसम खाई कि वे हिजबुल्लाह संगठन को खत्म करके ही दम लेंगें। इसी बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हमले लगातार हमले जारी हैं। दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया है।
*हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम गिराए*
शुक्रवार देर शाम बेरुत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइल ने हवाई हमला किया था। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय से आग की लपटें उठने लगीं। पूरा हेडक्वार्टर धू धू करके जलने लगा। धुआं पूरे आसमान पर छा गया।