मीरजापुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थी हित मे निशुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।इसी योजना के अंतर्गत शनिवार को कोन ब्लॉक के पटेहरा स्थित गजराज सिंह प्रा.आई. टी. आई.कॉलेज में भी टैबलेट वितरण किया गया है।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पति अनिल सिंह पहुंचे।भारत माता के चित्र पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुभारंभ किया।आई.टी.आई. छात्रों को दोनों अतिथियों द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा की सरकार द्वारा छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए निशुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।टैबलेट मिलने से ये छात्र घर बैठे ही ऑनलाइन शिक्षा भी ले सकेंगे और तकनीकी रूप से सक्षम भी होंगे।इस मौके पर प्रबंधक कौशल सिंह,हरेंद्र सिंह,शशांक सिंह,संजेश मिश्रा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।