कबड्ड़ी प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल

मीरजापुर।पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की शाम छानबे के डडवा पकसेड़ा के जी आई स्कूल के पास हुए नील कमल विराट कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहा उन्होंने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।उद्घाटन मुकाबला जौनपुर के टीम से खेला गया।कमेटी के सदस्यों ने भाजपा नेता को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत भी किया।इस मौके पर उन्होंने ने कहा की खेल कोई भी खेलभावना के साथ खेलना चाहिये।खेल जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है।सभी बिना-भेदभाव के एक-दूसरे के साथ खेलते है।जिससे खिलाड़ियों में सामाजिक और मानसिक विकास होता है।कबड्ड़ी और कुश्ती दोनो भारत के ऐसे खेल है जो गांव गांव में खेला जाता है।इससे खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते है।इस मौके पर अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप बिंद जी,विनोद कुमार बिंद जी,सोनू कुमार बिंद जी,विनीत उपाध्याय जी,श्यामकांत शुक्ला जी,भूपेन्द्र बहादुर जी,महेश कुमार जी,कमलेश कुमार जी,धीरज सिंह,मनोज बिंद,राहुल दूबे,महेश कुमार,राजकुमार जी,राहुल पाठक,जयनाथ बिंद,पंकज दूबे,पंकज कुमार,सूर्यकांत जी,नीरज बिंद,सूरज बिंद,पवन कुमार,रेफरी शिव सागर,खुर्शीद आलम आदि लोग मौजूद रहे।