पोस्ट रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर

पोस्ट रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर

दिनांक 23/24 9 2024

विषय ट्रेन नंबर 12397 महाबोधी एक्सप्रेस के गार्ड बोगी पर किसी वस्तु के लगने की आवाज आने के संबंध में ।

 

 

दिनांक 23.9.2024 को 12397 के गार्ड द्वारा सूचना दिया गया कि जब ट्रेन मिर्जापुर स्टेशन से पास हो रही थी तो गार्ड बोगी पर कुछ लगने की आवाज आई है। तुरंत सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार हेड कांस्टेबल गिरधर कुशवाहा के साथ मिर्जापुर माल गोदाम पूर्वी यार्ड, पश्चिमी यार्ड को चेक किया गया कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर नहीं आया। ट्रेन को प्रयागराज में अटेंड कराया गया तो ट्रेन के किसी भी यात्री को कोई चोट होना नही पाया गया न ही कोई शीशा टूटा मिला, न ही अन्य कोई क्षति पाई गई। गार्ड के कथन के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी है।

रिपोर्ट सूचनार्थ सादर प्रेषित है।