
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे रमजान के आखिरी जुमे अलविदे की नमाज प्रशाशन की देख रेख मे बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल मे लोगो ने अदा की। कस्बा फतेहपुर के कदीमी जमा मस्जिद समेत नगर की ज्यादातर मस्जिदों मे नमाज अदा की गई। नमजियो ने इदबाद करते हुए मुल्क मे शांति अमन आपसी भाई चारे के लिए दुआए मांगी प्रशाशन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतिजामात कई मस्जिदों मे भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। खबर लिखने तक क्षेत्र में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई भी घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई। वही नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद और आने वाली ईद की तैयारी में जुटे। फतेहपुर में हिंदू मुस्लिम एकता व भाई चारे की मिसाल हमेशा से कायम रही है।