
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मंगलवार की रात फतेहपुर मे एक ज्वेलर्स की दुकान पर रखे पूजा घर मे दिए से लगी आग। ब्लाक चौराहे पर स्थिति ज्वेलर्स व रेडीमेड शाप पर हुई दुर्घटना मे लगी आग/आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची मौके पर दुकान के मालिक संतोष कुमार सोनी मौके पर रहे। फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ज्वेलर्स की दूकान मे सोने चांदी के आभूषण भी जल कर हुए खाक आग में करीब 10 लाख रूपये के सोने चांदी के सामान व कपड़े जलकर हुए खाक वही दुकान में रखी नगदी सहित अन्य सामान भी जला। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद दिखी। वही विद्युत विभाग के के कर्मचारी सहित फतेहपुर चौकी इंचार्ज हरीशचंद्र यादव सहित पुलिस बल भी मौके रहा। स्थानीय लोगो की मदत से आग को बुझाने मे काफी प्रयास किया गया। तकरीबन 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। वही चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया आग लगने का मुख्य कारण की भी जाँच की जाएगी। शुरूआती जाँच मे शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।