
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। देवा से फतेहपुर रोड के चौड़ी करण हेतु प्रस्तावित एन एच 227 फतेहपुर देवा मार्ग के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज हो गया है। जिसके सम्बन्ध में आज तहसील में विशेष कैंप लगाया गया है।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बाराबंकी ने सभी भू स्वामियों से ज़रूरी कागज़ात जमा कराने को कहा है। बैंक पास बुक,कैंसिल चेक,पैन कार्ड,आधार कार्ड क़ी प्रति शामिल है। इसके अलावा दो फोटो रशीदी टिकट और तहसील क़ी वर्तमान प्रमाणित खतौनी भी मांगी गई है। किसानो को मुआवज़ा प्राप्त करने के लिए एक शपथ पत्र भी देना होगा जिन लोगो ने ज़मीन बैनामे से ली है। उन्हें बैनामे के छाया प्रति भी जमा करनी होगी प्रस्तावित भूमि और काश्तकारों का विवरण सम्बंधित लेखपाल से प्राप्त किया जा सकता है
उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह के अनुसार तहसील सभागार के अलावा अन्य जगहों पर भी लेखपालों द्वारा कैंप लगाए गये है। सभी काश्तकारों से 30 मार्च अपने अपने दस्तावेज़ जमा करने क़ी अपील क़ी गई है ताकि मुआवजा वितरण का काम जल्द पूरा हो सके किसानो को उनकी रकम मिल सके।