विंध्याचल सम्मानित तीर्थ पुरोहितों के साथ ही सर्व समाज के आवाज को बुलंद रखने का काम करेंगे

ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता

विंध्याचल सम्मानित तीर्थ पुरोहितों के साथ ही सर्व समाज के आवाज को बुलंद रखने का काम करेंगे राज्य मंत्री सोहनलाल

*विंध्याचल पूर्व श्री विंध्य पंडा समाज मंत्री व वर्तमान सभासद अवनीश मिश्रा जी नेतृत्व में श्री मां विंध्यवासिनी प्रांगण में हजारों की संख्या में एकत्र हो संपूर्ण तीर्थ पुरोहितों द्वारा आज पिछड़ा राज्य आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली जी का स्वागत सम्मान मंत्र उच्चारण द्वारा कर उनके स्वस्थ उन्नति दीर्घायु के लिए माता से किया गया कामना संपूर्ण तीर्थ पुरोहितों द्वारा सम्मान पाकर मंत्री जी गदगद दिख रहे थे मिश्रा जी की नेतृत्व में समस्त तीर्थ पुरोहितों द्वारा माता की स्मृति चिन्ह चुनरी पुष्माला भेंट किया गया मंत्री जी ने सभा को संबोधन करते कहा कि आज मैं अपनी जन्मभूमि पर अपने लोगों के बीच में जो सम्मानित होने का अवसर मिला है यह मेरा परम सौभाग्य है आज मैं जो कुछ भी हूं माता जगदंबा का आशीर्वाद वह आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है उन्होंने चलते-चलते यह भी कहा कि आप लोगों के सहयोग से आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी दर्शन व्यवस्था व सुविधा इसी तरह से मिलता रहे यह संदेश दूर-दूर तक जाने का काम भी करेगा जिससे यहां पर श्रद्धालुओं का आवागमन निरंतर दिन प्रति दिन बढ़ने का काम करती रहेगी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व वाली सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है जिसमें में विंध्य कॉरिडोर विस्तृत रूप से विकास पथ पर चलने का काम कर रही है जिसमें आप लोगों का सहयोग अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है सम्मानित तीर्थ पुरोहितों के साथ ही सर्व समाज के लोगों को कोई कष्ट नहीं होने दिया जाएगा जरूरत पड़ने पर आपकी बातों को अपने शीर्ष नेतृत्व करने वाले लोगों के बीच में रखने का काम भी किया जाएगा और समस्या का समाधान भी करने का काम किया जाएगा सम्मान समारोह में उपस्थित रहे राजन पाठक,कमल मिश्रा,अभिनव मिश्रा,अंकितेश मिश्रा,स्पर्श त्रिपाठी,कमल मिश्रा,रोहित त्रिपाठी,शक्ति दुबे,पशुपति भंडारी,,गौतम द्विवेदी,हिमालय मिश्रा, राहुल जी,गौरव जी,तेजन गिरी,रमन त्रिपाठी,प्रदुम पांडे, शिवम भट्ट, प्रकाश भट्ट,पंकज भट्ट,जितेंद्र भट्ट,*