*विंध्याचल श्री विंध्य पंडा समाज संबंधित चुनाव को लेकर व शांति भंग मुकदमे में एक वर्ष के लिए पाबंद किए जाने पर बंधवा महावीर स्थित अपने कार्यालय पर पूर्व अध्यक्ष केवी डिग्री कॉलेज के युवा नेता शनि दत्त पाठक जी द्वारा प्रेस वार्ता किया गया*
*विंध्याचल पत्रकारों द्वारा पूछा गया की शांति भंग मुकदमे में आप कुछ लोगों को जो पाबंद किया गया है इसपर आप क्या कहना चाहेंगे===उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम नेताओं के गले का हार है जिनका स्वागत अभिनंदन करते हैं लेकिन कष्ट इस बात का हो रहा है कि जो युवा लड़के पढ़ने लिखने वाले रहे और जो की चुनाव संबंधित मुद्दे पर ना तो अपना विचार व्यक्त किया है ना ही किसी सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और उनमें से कुछ लोग तो बाहर भी रहे है फिर उनपर इस तरह का मुकदमा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ जनपद मिर्जापुर पुलिस प्रशासन आखिरकार क्यों और किसके इशारे पर कर रही हैं प्रभु श्री राम ही जाने*
*दूसरा सवाल पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश सरकार सब को साथ लेकर चलने का काम कर रही है सबका साथ सबका विकास भी चाह रही है===पाठक जी ने कहा कि आप लोगों का बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है जी हां उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार का कार्य अति उत्तम और सराहनीय है लेकिन उनके छवि को खराब करने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है इसपर भी विचार करने लायक है क्योंकि चुनाव मांग को लेकर जहां हमारे समाज को दो गुटों में बांटा जा रहा है यह कतई सत्य नहीं है क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष वर्तमान मंत्री और पूर्व अध्यक्ष के साथ ही पूर्व मंत्री व समस्त सम्मानित तीर्थ पुरोहित जन चुनाव कराने के लिए सहमत हो अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं फिर यहां अशांति की खोज जिला प्रशासन द्वारा किया गया इसका भी स्पष्टीकरण होना चाहिए कि नहीं*
*पाठक जी से तीसरा सवाल किया गया कि चुनाव होने की संभावना पर आप क्या कहना चाहेंगे===उन्होंने कहा कि देखिए यह हमारे हाथ में नहीं है पंडा समाज की सहमति संभवत एकजुट एक मत होकर बनता दिख रहा है लेकिन संवैधानिक व संविधान के दायरे में रहकर जिला प्रशासन का सहयोग अति महत्वपूर्ण चुनाव कराने में माना जा सकता है व्यक्ति की स्वतंत्रता व हम सबके मौलिक अधिकारों का हनन न हो यही शासन व जिला प्रशासन से निवेदन करेंगे की अतिशीघ्र समाज का चुनावकराकर हम ब्राह्मण समुदाय के लोगों का विश्वास जीतने का काम करें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाला विंध्याचल आज इस दिशा दशा में पहुंचेगी यह अत्यंत कष्टदायक दिख रही है*