ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
मीरजापुर
जिला पूर्ति विभाग में जमकर हो रहा गोलमाल.
- राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे आम जनमानस.
राशन कार्ड बनाने के लिए मांगा जा रहा है सुविधा शुल्क।
राशन कार्ड में नाम चढ़ावाने के लिए भी मांगा जा रहा सुविधा शुल्क।
कई कोटेदारों द्वारा राशन बांटने में एक से दो यूनिट प्रति कार्ड कटौती की जा रही।
इन सभी गोलमाल की जानकारी जिला पूर्ति विभाग को भली भांति लेकिन कोई कार्यवाही नहीं.