स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें विंध्याचल मंदिर धाम प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा
जनपद मिर्जापुर विंध्याचल मा विंध्यवासिनी परिक्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 01/10/2024 को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अन्तर्गत विंध्याचल कारीडोर के अन्दर जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिसमें विभिन्न व्यक्तियों द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर धारा 4 के अन्तर्गत जुर्माना किया गया,जिसमें मंदिर प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के सहयोग से जिला सलाहकार डॉo राजेश कुमार,सोशल वर्कर मांडवी देवी द्वारा जुर्माना वसूला गया*
*जनपद मिर्जापुर विंध्याचल मंदिर प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने मंदिर परिक्षेत्र साफ स्वच्छ रखने के लिए सहयोग जन समर्थन के लिए लोगों से सीधे संवाद कर मंदिर परिक्षेत्र के अंतर्गत पान,तंबाकू,गुटखा न खाकर आने के लिए अपील करते भी देखे गए उन्होंने कहा कि आप लोगों का सहयोग स्वच्छता अभियान में अति महत्वपूर्ण होगा भगवती के दरबार में कई प्रकार से स्वेच्छा अनुसार भक्तजन दान किया करते हैं उसमें से एक महत्वपूर्ण सहयोग दान स्वच्छता का भी हम सभी श्रद्धालु जन व स्थनी जन मन संकल्पित हो कर करें आज से ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए की पान,तंबाकू,गुटखा का सेवन मां भगवती के दरबार परिक्षेत्र अंतर्गत कर करा के कदाचित नहीं आया जाएगा जिससे की स्वच्छता का संदेश दूर-दूर तक श्रद्धालुओं द्वारा एक सुखद संदेश स्वच्छता का ले जाने का भी काम हमारे आपके द्वारा निरंतर करते रहें*।