जनपद मिर्जापुर विंध्याचल बारहों ज्योतिर्लिंग पदयात्रा दर्शन कर अपने घर को वापसी करने वाले विंध्याचल कंतित निवासी देवदत्त भट्ट का स्वागत करने पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली सैकड़ो युवाओं की संख्या में स्वतः पहुंचकर माला चुनरी पहना कर स्वागत सम्मान कर अपने स्वसाधन से जगत जननी उनके जन्मभूमि मातृभूमि मां विंध्यवासिनी के दरबार तक लाने का भी काम मंत्री जी के द्वारा किया गया जनपद मिर्जापुर से लेकर विंध्याचल के आम जनमानस में आपके इस कार्य को देखकर सराहनीय चर्चा करते लोग दिख रहे हैं विध्याचल ज्योतिषाचार्य राजन गुरु महाराज जी के नेतृत्व में भारी संख्या में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली जी के कार्यालय पहुंचकर स्वस्तिवाचन मंत्र उच्चारण कर शंखनाद से उनकी उन्नति दीर्घायु और कार्य शैली पद उन्नति के लिए माता से ब्राह्मणों द्वारा प्रार्थना किया जा रहा था की भाई साहब निरंतर आप इसी तरह कद पद के साथ बढ़ते रहें और जनमानस की समस्याओं का समाधान इसी तरह करते रहे आपसे स्थानीय जनमानस के साथ ही जनपद मिर्जापुर के जनमानस को बड़ी उम्मीद रही है तो वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मणों द्वारा मंत्री जी के हाथ में भोलेनाथ के त्रिशूल को देकर दुष्ट वराजक तत्वों के नाश के लिए भी कामना किया गया राजन महाराज जी ने कहा कि अधर्म के नाश के लिए ही मां भगवती ने आज आपको इस पद से सुशोभित कर आमजन मानस के बीच में विद्यमान किया है मंत्री ने कहा कि जैसे मैं पहले था आज भी मैं उसी तरह हूं जनमानस मैंने कभी समझ ही नहीं हूं मैं अपना परिवार समझता हूं और परिवार का एक सदस्य परिवार में रहकर सबसे बड़ा नेतृत्वकरता के रूप में जिम्मेदारी बड़ी वही होती है जो सबको साथ में लेकर चलने का काम किया करे जो की केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही मेरे द्वारा भी निरंतर किया जा रहा है सबके विश्वास को जितना व मेरी लोकप्रियता निरंतर बढ़ना यह सब कुछ माता विंध्यवासिनी जी की कृपा से हो रही है और उन्होंने बातों बातों में मुस्कुराते हुए कहा कि आप सभी पत्रकार बंधुओ का भी अति महत्वपूर्ण योगदान रहा करता है समाज हित में नहीं तो जंगल में मोर नाचा किसने देखा आप लोग दिखाने का काम करते हैं आप लोगों की जिम्मेदारी आप लोगों की निष्पक्षता समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है।
