ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
मीरजापुर पुलिस थाना विन्ध्याचल पर दिनांक 15.09.2024 को एक व्यक्ति सोहन भारती द्वारा सूचना दी गयी की वह अपनी पत्नी के साथ अष्टभुजा पहाड़ी पर दिनांक 11.09.2024 को घुमने गये थे, इस दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा उसकी पत्नी को बन्धक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया । तत्काल इस सूचना पर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 11.09.2024 को सोहन भारती व जिस महिला के साथ यह घटना होना बताया गया है और एक व्यक्ति नीरज मोटर साइकिल से अष्टभुजा पहाड़ी पर घुमने गये थे । समय करीब 12.30 बजे 04 अन्य व्यक्ति वहां पर आये, जिसमें दो व्यक्ति सूरज व शंभू को सोहन भारती जानते-पहचानते थे । ये चारों व्यक्तियों द्वारा उनका (सोहन व उक्त महिला का) गलत विडियो बनाया गया तथा पैसे की मांग की गयी । गलत ढ़ग से विडियो बनाने व पैसा मांगने की बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ । इस घटना के सम्बन्ध में सोहन भारती द्वारा अपने एक रिस्तेदार प्रदीप भारती को सूचना दी गयी । प्रदीप भारती द्वारा एक विडियो बनाकर अपने इन्संटाग्राम पर डाला गया कि सूरज (आरोपी) नामक व्यक्ति को जिसने भी देखा या जानता पहचानता हो तो सूचित करे । इसी विडियो को देख कर रोहित त्रिपाठी नामक व्यक्ति द्वारा सोहन भारती से सम्पर्क किया गया तथा इन लोगो द्वारा योजना बनाकर सोहन उक्त महिला को अपनी पत्नी बताते हुए दुष्कर्म का रूप देकर प्रदर्शित करे तो तत्काल पुलिस द्वारा विपक्षियों के विरूद्ध कार्यवाही करेगी । विवेचना के क्रम में यह तथ्य भी प्रकाश में आया की सोहन भारती व पीड़ित महिला आपस में पति-पत्नी नही है, इनके मध्य पिछले कुछ समय से दोस्ती है । इनके द्वारा प्रायोजित ढ़ग से विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का प्रयास किया गया ताकि प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आये तथा पुलिस तत्काल इस पर कार्यवाही करे । जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त तीनों सोहन, नीरज व उक्त महिला आपस में दोस्त है । इन तीनों का द्वितीय पक्ष द्वारा विडियो बनाकर पैसे की मांग की गयी, इसी बात को लेकर इनके मध्य झगड़ा हुआ था । प्रकरण में दुष्कर्म की घटना असत्य व निराधार पायी गयी है । विवेचना के क्रम में अग्रिम नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।