न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के नगर अध्यक्ष

न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के नगर अध्यक्ष : मोहम्मद जावेद जी ने मीरजापुर नगर के इमामगंज स्थित पक्की सराय गुफा के बाहर गेट पर बारावफात जुलूस में लोगों को शरबत पिलाकर सेवा कार्य किया व बारावफात जुलूस में कई कमेटी के लोगों को मक्का मदीना की तस्वीर, घड़ी व सील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के नगर अध्यक्ष : मोहम्मद जावेद जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष : अरविन्द कुमार (राव साहब) जी, मीरजापुर के जिला महासचिव : प्रदीप यादव जी, मीरजापुर के जिला उपाध्यक्ष : हरि बिन्द जी को अंगवस्त्र पहनाकर उनका मंच पर स्वागत सम्मान किया। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष : अरविन्द कुमार (राव साहब) जी ने मीरजापुर के नगर अध्यक्ष : मोहम्मद जावेद जी व उनके पिता जी को भी अंगवस्त्र पहनाया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर सहयोग किया।