ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
मिर्जापुर आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर द्वारा घर से भागे एक लड़के को रेलवे चाईल्ड हेल्पडेस्क मिर्जापुर को सुपुर्द करने के संबंध में।
दिनांक 11.09.2024 को रेलवे हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी सं. 18309 में एक नाबालिक लड़का घर से बिना बताए भाग रहा है। जिसकी फोटो उपलब्ध कराई। सूचना के अनुपालन में स0उ0नि0 अखिलेश कुमार तिवारी रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर, हे0कॉ0 गिरधर कुशवाहा व म0कॉ0 ज्योति रानी द्वारा उक्त गाड़ी के मिर्जापुर स्टेशन आने पर ट्रेन और स्टेशन एरिया को सर्च किया गया तो समय 09.10 बजे दिये गये फोटोग्राफ के मुताबिक हुलिया का लड़का प्लेटफार्म सं. 2-3 हावड़ा इण्ड बेंच पर नीले रंग के पिट्ठू बैग (जिसमें पहनने के कपड़े व 56300/- रुपए थे) लिये बैठा मिला, जिसे पोस्ट पर लाकर सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपने को कालेज रोड मधुपुर, थाना- मधुपुर, जिला- देवघर, झारखण्ड का निवासी बताया साथ ही बताया कि घर पर बिना बताये विशाखापत्तनम घूमने जा रहा था। पढ़ाई में मन नहीं लगता इस कारण घर से भागना बताया। लड़के को खाना पानी दिया गया। शिकायतकर्ता गौतम कुमार मो0नं0 7053962483 व लड़के के पिता संजय सिंह को मो0नं0 9934379679 पर लड़के के मिलने की सूचना दे दी गई है। बाद रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क/मिर्जापुर के सुपरवाइजर श्री दारा सिंह मो0नं0 8127142178 पर सूचना दिया गया। सूचना रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क/सुपरवाइजर मिर्जापुर के सुपरवाईजर श्री दारा सिंह मो0नं0 8127142178 आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुए, जिनको सुपुर्दगीनामा के तहत भागे हुये लड़के को मय बैग व नकदी रू0 56,300/- मय सुपुर्दगी के स0उ0नि0 अखिलेश कुमार तिवारी द्वारा ठीक-ठीक फोटोग्राफी के साथ सुपुर्द किया गया।