*मा0कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण-*
आज दिनांक 20.09.2024 को मा0कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर आगमन/भ्रमण कार्यक्रम से पूर्व सर्व प्रथम अष्टभुजा गेस्ट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी । तत्पश्चात जनपद मीरजापुर के थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरसिंहपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान जन चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता किया गया तथा राहत सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक निर्देश । उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।