आगामी 02/03 अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत

आगामी 02/03 अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग

मीरजापुर 10 सितम्बर 2024- मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 02/03 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों व पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होंने ने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के लिए उपलब्ध कराए गए बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि शेष धनराशि अग्रसारित की जा सकें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले मेला की भाति इस वर्ष भी दर्शनार्थियों के सुविधा के दृष्टि