पितृ अमावस्या एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दिए निर्देश

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आगामी पितृ अमावस्या,नवरात्रि,दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्यौहारों को देखते हुए नगर की साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया है।नपाध्यक्ष ने कहा हैं की दो अक्टूबर को पितृ अमावस्या पर घाटों पर बड़ी संख्या में आम जन द्वारा पिण्ड दान,स्नान आदि किया जायेगा।जिससे घाटों पर अत्यधिक भीड़ रहेगी,ऐसी स्थिति में सभी सफाई निरीक्षक,सफाई नायक नगर के सभी घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त कर चुने आदि का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।नवरात्रि,दशहरा,नवरात्रि में नगर के प्रत्येक मोहल्ले में लगने वाले दुर्गा पंडालों,मुख्य सड़को और गलियों में विशेष साफ सफाई कर व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाए।आगामी त्यौहारों को देखते सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।